HEADLINES


More

विज़ुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए गेम डेवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 7 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 07 जनवरी। संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के बीएससी विज़ुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के सहायक प्रोफेसर रॉबिन ने गेमिंग उद्योग की बारीकियों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। विभागाध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने विशेषज्ञ का सैपलिंग भेंट कर स्वागत किया।

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया

विभाग द्वारा आयोजित शीतकालीन इंटर्नशिप के अंतर्गत दृश्य क्लब के विज़ुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए

कार्यशाला के दौरान सहायक प्रोफेसर रॉबिन ने 'गेमिंग पाइप लाइन' के महत्वपूर्ण चरणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक आइडिया से लेकर अंतिम उत्पाद तक एक गेम किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरता है। छात्रों को थ्रीडी कैरेक्टर मॉडलिंग के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई, जिसमें यह समझाया गया कि कैसे डिजिटल पात्रों को जीवंत रूप दिया जाता है।
प्रोफेसर रॉबिन ने वर्तमान में गेमिंग इंडस्ट्री में उपयोग किए जाने वाले इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे इन उपकरणों का उपयोग करके पात्रों और वातावरण को डिजाइन किया जाता है। 

No comments :

Leave a Reply