//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने पैट्रोल पम्प पर सेल्समेन के साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल निवासी फिरोजपुर झिरका ने पुलिस चौकी सेक्टर-46 में शिकायत दी कि दिनांक 11 जनवरी 2026 को रात करीब 11:30 बजे दो युवक स्कूटी पर पैट्रोल पम्प पर आए और पैट्रोल भरवाने के बाद पैसे मांगने पर उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। कुछ देर बाद वे दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ डंडे लेकर दोबारा पैट्रोल पम्प पर आए और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुंड में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने आरोपी नितिन निवासी लोहडोला, फरीदाबाद, सौरभ नढ्ढा निवासी सहारणी, सिरसा (हाल निवासी सेक्टर-70, फरीदाबाद) तथा सौरभ हुड्डा निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितिन पहले अपने साथी के साथ पैट्रोल पम्प पर तेल भरवाने आया था, जहां सेल्समेन के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह अपने दोनों साथियों को लेकर वापस आया और तीनों ने मिलकर सेल्समेन के साथ मारपीट की। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

No comments :