//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस का लगातार नशा तस्करो पर प्रहार जारी है, जिसके निरंतर में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपी पुनित गुप्ता(26) को प्रतिबंधित टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 जनवरी को क्राइम ब्रांच DLF की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित गोलियां बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपी पुनित गुप्ता(26) वासी गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद को NIT गोल चक्कर के पास से काबू कर 1020 प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना SGM नगर में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अल्प्राजोलम कि गोलियां उत्तर प्रदेश से किसी व्यक्ति से 3000 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी 10वीं पास है। आरोपी को न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है

No comments :