//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : फरीदाबाद की संजय कॉलोनी से 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से पिटाई के बाद रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है, जब मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने रवि नामक किशोर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार
, 30 दिसंबर को संजय कॉलोनी में किसी बात को लेकर रवि की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर रवि पर हमला कर दिया। बेरहमी से की गई पिटाई के कारण रवि गंभीर रूप से घायल से मौके पर ही बेहोश हो गया।
घायल अवस्था में परिजन उसे फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रवि ने 5 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

No comments :