फरीदाबाद जिले में NHPC रेलवे अंडरपास में बारिश के समय भरने वाले पानी की समस्या को जड़ से खत्म करने का प्रयास शुरू हो चुका है। ग्रीनफील्ड और सेक्टर -45 के बीच बुढिया नाले पर एक नया फ्लाइओवर बनाया जाएगा। जिससे कई हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा। पुलिस बनाने का कार्य HSVP हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा।
बारिश के समय में लोगों को सबसे भारी परेशानी होती है। लोगों को आने-जाने के लिए NHPC रेलवे अंडरपास का इस्तेमाल करना पड़ता है। बारिश के समय में इसमें पानी भरने के कारण बार-बार अंडरपास को बंद कर दिया जाता है। इस फ्लाइओवर के बनने से ग्रीनफील्ड और सेक्टर 45 के लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही दूसरे सेक्टरों और काॅलाेनियों को इसका फायदा मिलेगा।
बुढ़िया नाला अरावली पहाड़ियों से निकलता है और यमुना नदी में गिरता है। यह नाला कई सेक्टरों और कॉलोनियों को बांटता है। ग्रीनफील्ड, चार्म वुड विलेज और दूसरी लाइसेंसी कॉलोनियों के निवासी, जिन्हें सेक्टर-45, 46, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-21A, B, C, D जाना होता है, उन्हें सूरजकुंड रोड या NHPC रेलवे अंडरपास का इस्तेमाल करना पड़ता है। बारिश के मौसम में NHPC रेलवे अंडरपास में बहुत ज्यादा पानी भर जाता है।

No comments :