हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्री बजट की बैठक से पहले सभी विधायकों को तोहफा दिया है। विधायकों को अपने विधानसभा क्षे
त्रों में विकास कार्य पर खर्च करने के लिए जल्द डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके लिए सरकार ने सभी विधायकों से विकास कार्यों की सूची मांग ली है। सरकार ने अनुरोध किया है कि सभी विधायक विकास कार्यों की प्राथमिकता सूची बनाकर विकास एवं पंचायत विभाग को जल्द से जल्द दें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 के बजट में हर विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देने का प्रावधान किया था। यह पहली बार था कि जब विधायकों को पांच करोड़ की विशेष राशि मिलनी थी। बजट पेश होने के बाद नौ महीने बाद भी सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं होने से विधायकों में असमंजस की स्थिति बन गई थी कि उन्हें यह ग्रांट कब मिलेगी।
विधायकों को पूरे पांच साल के कार्यकाल में पांच करोड़ रुपये मिलने हैं। पहली किस्त व दूसरी किस्त में डेढ़-डेढ़ करोड़ और तीसरी किस्त में दो करोड़ दिए जाएंगे। इसमें प्रावधान किया गया है कि अगली किस्त तभी जारी होगी जब पिछली किस्त की 70 फीसदी राशि इस्तेमाल हो चुकी होगी। यह राशि विधायकों को मिलने वाली अन्य राशि से अलग होगी।

No comments :