HEADLINES


More

तिगांव विधानसभा की बची हुई कॉलोनियों को भी पास कराने का प्रयास जारी : राजेश नागर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 14 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से बिजली, पानी, खड़ंजे के निर्माण कार्य जारी हैं और इनमें अनेक प्रोजेक्ट अभी और जुड़ेंगे। यह बा

त मंत्री राजेश नागर ने आज वार्ड 26 में खिचड़ी प्रसाद वितरित करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इसका आयोजन पार्षद लाल मिश्रा ने किया था।

मिश्रा ने मंत्री के समक्ष स्थानीय मांगें भी रखीं जिन्हें उन्होंने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। नागर ने कहा कि आज के समय भी यहां करोड़ों की लागत से विकास कार्य जारी हैं और आगे भी अनेक कार्य शुरू होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पल्ला, सेहतपुर, अगवानपुर, विनय नगर आसपास क्षेत्र में अमृत योजना एक के तहत सड़क पानी के बहुत कार्य हुए और अमृत योजना दो के तहत यहां पर और बड़ी संख्या में काम होने हैं। इसके अलावा जो कालोनियां नियमित होने से रह गई हैं उन्हें भी नियमित करने के लिए मैं प्रयासरत हूं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से इनको जल्द से जल्द नियमित करवाएंगे जिससे हम नगर निगम के फंड को सीधा इन कॉलोनी में लगा सकेंगे।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों ने हमें तीसरी बार विकास के आधार पर ही चुना है। यह भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के विकास करती है। आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र को बाकी शहर से जोड़ने के लिए इतनी संख्या में पुल नहर पर बनाए गए हैं कि यह पूरा क्षेत्र जाम मुक्त हो गया है।
इस अवसर पर धनंजय झा, मिथलेश झा,मुकेश झा,मनोज नागर,प्रहलाद शर्मा, दीपू झा, राम मनोहर भूषण, मंजू बाला, मृत्युंजय सिंह, संदीप सिंह, देवेंद्र कुमार, विकास सिंह, हिमांशु झा, हेमंत राय, सीमा श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply