HEADLINES


More

फरीदाबाद में 4 मंजिल भवनों पर निगम कार्रवाई की तैयारी, NIT जोन में15 बिल्डिंग

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 4 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले में नगर निगम ने अवैध रूप से बनाए गए चार मंजिला भवनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। निगम की ओर से ऐसे भवनों की सूची तैयार की जा रही है, वहीं इनका निर्माण करने वाले बिल्डरों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। निगम का कहना है कि इन भवनों के निर्माण में तय मानकों का पालन नहीं किया गया।


नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोशी ने बताया कि अब तक तैयार की गई सूची में एनआईटी जोन में ही 15 चार मंजिला भवन ऐसे पाए गए हैं, जिन्हें नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया है। भवनों को लेकर समाधान शिविरों में भी शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। निगम के अनुसार, चार मंजिला भवन बनने के कारण आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें आने के मामले सामने आए हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

No comments :

Leave a Reply