HEADLINES


More

ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू:एनसीआर में 450 पहुंचा AQI

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 18 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 (GRAP-4) के कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इससे पहले क्षेत्र में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू थीं।

ग्रैप-4 लागू होते ही दिल्ली की सीमाओं पर ट्रक, लोडर और अन्य भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, दूध, सब्जी, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को छूट दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में AQI जब 400 के पार गया था, तब ग्रैप-3 के नियम लागू किए गए थे। शनिवार को AQI का स्तर 450 तक पहुंच गया, जिसके बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने स्थिति को गंभीर मानते हुए ग्रैप-4 लागू करने का फैसला लिया।

CAQM की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने तथा लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 के प्रतिबंध लागू किए गए हैं।


No comments :

Leave a Reply