//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 14 जनवरी। सेक्टर 37 के लिए अभिशाप बन चुके ग्रीन बेल्ट को सेक्टर के निवासियों ने अपने दम पर विकसित करने की पहलकी है। आरडब्ल्यूए सेक्टर 37 के प्रधान श्री आई डी शर्मा एवं वरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती आशा शर्मा ने बताया कि सेक्टर 37 दि
ल्ली से लगा हुआ इलाका है।इसकी ग्रीन बेल्ट में आवारा पशु बैठते हैं जो सारे इलाके में गंदगी फैलाते हैं और आए दिन दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं। सबसे बड़ी दुखद बात यह है कि यहां स्मैक, गांजा, शराब,जैसे नशीले पदार्थों को सेवन करने वाले अपराधों को अंजाम देते हैं। प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से ग्रीन बेल्ट असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यह क्षेत्र नशे के आदी लोगों का ठिकाना बन गया है। ये लोग आए दिन सेक्टर में अपराधों को अंजाम देने हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर की सुरक्षा के लिए के लिए गंभीर खतरा बन चुके इस ग्रीन बेल्ट को आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर लोगों में खुद पहल कर अपने दम पर विकसित कर इसे श्री खाटूश्याम वाटिका का नाम दिया है। इस कार्य के लिए प्रधान श्री आई डी शर्मा, बरिष्ठ उप प्रधान मती आशा शर्मा, उप प्रधान श्री प्रवीण चौहान, सह सचिव श्री मुकेश मल्होत्रा,प्रेस सचिव श्री एस एन मिश्रा, आरडब्ल्यूए के युवा सदस्य श्री मुकेश शर्मा,श्री पंकज शर्मा, श्री ओम पी शर्मा,श्री सुखराम शर्मा, श्री, नरेंद्र शर्मा, श्री नरेश शर्मा, श्री आरपी सिंह, श्री पी सी सोम, मास्टर केशव शर्मा,श्री रमेश सिंह, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्री मती, अरिमा, श्रीमती प्रेमा सिंह, आर पी भंडारी श्रीमती कविता आदि लोग नित्य श्रमदान दे रहे हैं।

No comments :