HEADLINES


More

NCB का 63वां स्थापना दिवस ; फरीदाबाद में इंडस्ट्रियल वेस्ट से ग्रीन सीमेंट बनाने पर जोर

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 25 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले में इंडस्ट्रियल वेस्ट से ग्रीन सीमेंट बनाने पर काम किया जा रहा है। यह बात NCB के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सामने आई। नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मेटेरियल्स (NCB) के समारोह में मुख्य अतिथि एमएस उर्मिला, IES, इकोनॉमिक एडवाइजर, DPIIT ने NCB के सभी अधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी और संस्था के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में CPWD के स्पेशल डायरेक्टर जनरल कमाल अहमद ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का सशक्त होना आवश्यक है, जिसमें सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल की अहम भूमिका है।

उन्होंने बताया कि NCB बेहतर गुणवत्ता वाले सीमेंट और निर्माण सामग्री के परीक्षण, रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट का महत्वपूर्ण केंद्र है।

कमाल अहमद ने कहा कि NCB का मुख्य उद्देश्य देश की सीमेंट इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी और रिसर्च के माध्यम से सपोर्ट करना है। आज भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री दुनिया में एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में अग्रणी है। इंडस्ट्रियल वेस्ट के उपयोग से ग्रीन सीमेंट बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है, जिससे कोयले की खपत कम हो रही है और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि 1996 के बाद से सीमेंट उत्पादन में कार्बन उत्सर्जन को लगभग 50 प्रतिशत तक कम किया गया है।


No comments :

Leave a Reply