//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के गांव बडोली और प्रहलादपुर में पिछले 21 दिनों से चल रहा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा तोड़फोड़ के विरोध में गांव बचाओ संघर्ष समिति में शामिल गांव के लोग धरना प्रदर्शन गुरुवार को समाप्त हो गया। राज्य मंत्री राजेश नागर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा दिए ठोस आश्वासनों के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म करने का निर्णय लिया।
धरने में शामिल ग्रामीण आज राज्य मंत्री राजेश नागर के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां गांव के लोगों और मंत्रियों के बीच विस्तार से बातचीत हुई।
बैठक में मंत्री राजेश नागर ने बताया कि वर्ष 2009 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान गांव बडोली और प्रहलादपुर की कुछ जमीनों का अधिग्रहण किया गया था। इस अधिग्रहण को लेकर कोर्ट में मामला भी चला था और जिन जमीनों का मुआवजा अब तक बकाया था, वह राशि अब संबंधित जमीन मालिकों और प्लॉट धारकों को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस विषय पर उच्च अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है और जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

No comments :