करनाल जिले के मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर गारिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी और अधिकारियों व जवानों ने उनके कार्यकाल को याद किया। समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ओपी सिंह ने अपने करियर, पुलिस व्यवस्था, अपराध और समाज की सांझा जिम्मेदारी पर खुलकर विचार रखे।
उन्होंने कहा कि उन्हें रिटायर्ड शब्द से कोई परहेज नहीं है, लेकिन “टायर” शब्द उन्हें परेशान करता है। उन्होंने कहा कि जब हम सरकार को सेवाएं दे रहे होते हैं, तो रिटायर नहीं होते, बल्कि जिम्मेदारियां बदलती हैं। उनका कहना था कि इंडियन पुलिस में उनका करियर बिल्कुल सपनों जैसा रहा। जब वे आईपीएस में आए थे, अगर उस समय कोई उनसे पूछता कि वे कैसा करियर चाहते हैं, तो जो वे कल्पना करते, उससे दोगुना बेहतर करियर उन्हें मिला।

No comments :