//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा बदरपुर बॉर्डर, फरीदाबाद क्षेत्र में नशे के विरुद्ध एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना एवं नशामुक्त समाज की दिशा में सकारात्मक संदेश देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम ने उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि नशा हमारे समाज को कमजोर एवं खोखला कर रहा है टीम द्वारा नशे को एक गंभीर बीमारी बताते हुए इससे दूर रहने एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की गई।
इसके साथ ही आमजन को पुलिस एवं सरकार द्वारा उपलब्ध महत्वपूर्ण सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, MANAS हेल्पलाईन 1933, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1091 आदि शामिल हैं। नशे से संबंधित जानकारी एवं परामर्श हेतु MANAS ऐप के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति टीम द्वारा गाँव जाजरू, बल्लभगढ़ जोन, फरीदाबाद में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य भी किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक नशा विरोधी संदेश पहुँचाया जा सके।
इस पूरे अभियान के दौरान लगभग 550 लोगों को जागरूक किया गया और समाज में नशे के खिलाफ एक सकारात्मक एवं सशक्त संदेश प्रसारित किया गया।

No comments :