HEADLINES


More

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बारे जागरूकता - कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभ एवं हानि पर विद्यार्थियों में जागरूकता

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence AI) के लाभ एवं हानियों के प्रति जागरूक करने हेतु शैक्षणिक चर्चा एवं जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य


विद्यार्थियों को यह समझाना था कि आधुनिक तकनीक जहाँ जीवन को सरल, तेज़ और अधिक प्रभावी बनाती है वहीं इसके अति उपयोग से कुछ गंभीर चुनौतियाँ भी उत्पन्न हो सकती हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका दीपांजलि तथा अन्य अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सुरक्षा, कृषि और संचार जैसे क्षेत्रों में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। AI की सहायता से समय की बचत होती है सटीक जानकारी प्राप्त होती है, जटिल कार्य सरल बनते हैं और निर्णय निर्माण में सहायता मिलती है। शिक्षा के क्षेत्र में यह व्यक्तिगत सीखने (personalised learning) को बढ़ावा देता है, जबकि स्वास्थ्य सेवाओं में रोगों की पहचान और उपचार में सहायक बन रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को यह भी अवगत कराया गया कि AI का अंधाधुंध उपयोग मानवीय संवेदनाओं में कमी, रोजगार के अवसरों में असंतुलन, डेटा गोपनीयता, साइबर सुरक्षा जोखिम और तकनीक पर अत्यधिक निर्भरता जैसी समस्याएँ उत्पन्न कर सकता है। यह समझाया गया कि यदि तकनीक का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से न किया जाए तो यह सामाजिक असमानता और नैतिक चुनौतियों को भी जन्म दे सकती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनचन्दा ने विद्यार्थियों को संतुलित दृष्टिकोण अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक शक्तिशाली साधन है, लेकिन इसका सही और जिम्मेदार उपयोग ही समाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे तकनीक का प्रयोग सीखने, नवाचार और विकास के लिए करें, न कि उस पर पूरी तरह निर्भर बनें। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में तकनीकी समझ, विवेकशील सोच और डिजिटल जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ किया गया। प्राचार्य, प्राध्यापिका गीता, सरिता, ममता सहित अन्य अध्यापकों ने विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर के माध्यम से दिए AI के सतर्क प्रयोग संबंधी ज्ञान की सराहना की।


No comments :

Leave a Reply