HEADLINES


More

लाइब्रेरी का दो बार उद्घाटन; भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर उठकर चल दिए मंत्री नागर

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 December 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को लघु सचिवालय में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के बाद मंत्री राजेश नागर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बैठक में लिए फैसलों की जानकारी दी, लेकिन जब उनसे भाजपा मंत्रियों की कथित गुटबाजी और टाउन पार्क स्थित लाइब्रेरी के दो बार उद्घाटन को लेकर सवाल किया, तो मंत्री सवाल सुनते ही सोफे से उठ खड़े हुए और बिना जवाब दिए, वहां से चले गए।

मंत्री नागर अधिकारियों के साथ बैठक समाप्त करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जैसे ही लाइब्रेरी के दो बार उद्घाटन और मंत्रियों के बीच गुटबाजी को लेकर सवाल किया गया, उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और प्रेस ब्रीफिंग बीच में ही छोड़ दी।


गौरतलब है कि सोमवार को टाउन पार्क स्थित अटल बिहारी वाजपेयी लाइब्रेरी का एक ही दिन में दो बार उद्घाटन किया गया। पहले उद्घाटन में मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर ने राज्यसभा सांसद के साथ रिबन काटा। इसके करीब ढाई घंटे बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, होडल विधायक, मेयर प्रवीण बत्रा और जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने दोबारा लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

No comments :

Leave a Reply