HEADLINES


More

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं रिफ्लेक्टर टेप अभियान किया आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 28 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देश, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन तथा एसीपी ट्रैफिक विकास कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस एवं सामुदायिक पुलिसिंग शाखा द्वारा बल्लभगढ़ ज़ोन में यातायात जागरूकता


कार्यक्रम आयोजित किया गया।


जागरूकता कार्यक्रम बल्लभगढ़ बस स्टैंड, बाटा चौक, सोहना टी-प्वाइंट एवं सरस मेला, सेक्टर-12 (सरस आजीविका फेयर) परिसर में ट्रैफिक अवेयरनेस के संबंध में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ऑटो चालकों, दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों तथा आमजन को यातायात नियमों, दंड प्रावधानों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक ताऊ सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र द्वारा उपस्थित वाहन चालकों को सरल एवं प्रभावशाली तरीके से बताया गया कि यातायात नियमों की अनदेखी किस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, लेन अनुशासन एवं सुरक्षित दूरी बनाए रखने के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। ऑटो चालकों को सवारी चढ़ाने-उतारने के निर्धारित नियमों तथा सड़क पर अनुशासित व्यवहार के बारे में भी जागरूक किया गया।

सर्दी एवं धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभियान के अंतर्गत रिफ्लेक्टर टेप अभियान भी चलाया गया, जिसमें ऑटो एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। वाहन चालकों को बताया गया कि रिफ्लेक्टर टेप कम दृश्यता की स्थिति में वाहनों की पहचान आसान बनाता है और दुर्घटनाओं की संभावना को काफी हद तक कम करता है। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले दंड (चालान) के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में एएसआई सुरेंद्र, एएसआई नरेंद्र, एएसआई कैलाश तथा फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का अन्य स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर आमजन से संवाद कर यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने स्वयं यातायात नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ तथा जिम्मेदार नागरिक बनकर सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।

No comments :

Leave a Reply