पलवल जिले में होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र रामरतन ने जिला महामंत्री जयराम प्रजापति को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। इसका एक ऑडियो सामने आया है जिसमें विधायक ने यहां तक कहा- "तुम्हारा जिलाध्यक्ष इतना बड़ा नेता नहीं है कि विधायक के पास भी कॉल न कर सके। अब कुएं में गिरो तुम और तुम्हारा जिलाध्यक्ष, अपनी पार्टी मैं आप चला लूंगा।
जिलाध्यक्ष कल बना है, मैं 11 साल से पार्टी को खींच रहा हूं। 4 दिन रुक जाओ तुम सबको सबक सिखाऊंगा। बोल देना मैं दूसरे तरीका का MLA हूं।"
असल में होडल में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर सुशासन दिवस का प्रोग्राम रखा गया था, लेकिन इसके बारे में विधायक हरेंद्र को कोई जानकारी नहीं दी गई। प्रोग्राम से पहले भाजपा के जिला महामंत्री जयराम प्रजापति ने विधायक को सूचना देने के लिए कॉल किया। इस पर विधायक आग बबूला हो गए और जमकर खरी-खोटी सुनाई।
ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब पार्टी के अंदरूनी अनुशासन और संगठनात्मक तालमेल पर सवाल खड़े कर रहा है। इससे दो दिन पहले ही केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अफसरों की भरी मीटिंग में पार्टी जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला को फटकार लगाई थी। तब जिलाध्यक्ष हाथों से चेहरा छिपाते नजर आए थे।

No comments :