फरीदाबाद जिले में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती महिला के पर्स से सोने के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
जिला के सेक्टर-22 के विनोद कुमार दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 दिसंबर को वह अपनी गर्भवती पत्नी पल्लवी दास को डिलीवरी के लिए थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित क्लाउड नाइन अस्पताल लेकर गए थे। अस्पताल में भर्ती के दौरान स्टाफ नर्स ने डिलीवरी से पहले उनकी पत्नी के पहने हुए सोने के गहने उतरवाकर पर्स में रखवा दिए। इसके बाद वह पर्स रिसेप्शन के पास टांग दिया गया।
पीड़ित के अनुसार, 26 दिसंबर को डिलीवरी के बाद जब वह पत्नी को लेकर घर जाने लगे और पर्स वापस मांगा गया, तो पर्स मिलने पर उसे खोलकर देखा। पर्स में रखे सोने के गहने गायब थे। इस पर अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की गई, लेकिन किसी भी कर्मचारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
थाना कोतवाली प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध की पहचान कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments :