HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस के अन्यायपूर्ण व्यवहार व नीतियों से अवगत कराया श्रमिक नेता एस डी त्यागी ने

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

मुख्यमंत्री जी हरियाणा सरकार एवं डी जी पी हरियाणा पुलिस तथा पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद हरियाणा महोदय मैं बहुत दुःखी मन से आपके संज्ञान में फरीदाबाद पुलिस की कुछ अन्यायपूर्ण व्यवहार व नीतियां लाना चाहता हूं मैं एक 71 वर्ष का वरिष्ठ श्रमिकों का 50 वर्ष से लगातार नेतृत्व करने वाला शख्स हूं प्रदेश की उन्नति में राचनातमक सकारात्मक मजदूर वर्ग


को सहभागी बना कर संतुलन बनाए रखने की भूमिका निभाई है आजतक जीवन में कोई अपराध नहीं किया है ना ही कोई गैर कानूनी कार्य किया है रिकॉर्ड है मुझे आश्चर्य हुआ कि फरीदाबाद की कोतवाली पुलिस ने मेरी गाड़ी का ग़लत पार्क करने का चालान काट कर अपना कमाई का लक्ष्य पूरा किया गया है जबकि मेरा कभी भी ट्रेफिक अनुशासन तोड़ने में चालान नहीं हुआ जबकि मैं पचास साल से ड्राइविंग लाइसेंस लेकर अपना वाहन चला रहा हूं पुलिस का रिकॉर्ड गवाह है मेरा इसीलिए समाज में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होता है फिर पुलिस को ऐसा मेरे साथ व्यवहार करना उचित नहीं है इस उम्र में अंग्रेजी दवाइयां लेने मेडिकल स्टोर पर रूकना पड़ा है और गाड़ी भी ग़लत पार्क नहीं करी थी क्या यह पुलिस विभाग का अत्याचार नहीं है जब कि फरीदाबाद शहर में रोंग साईड ओटो वह अन्य गाड़ीयां आम आदमी की मुश्किलें बढ़ाकर दुर्घटनाएं होती रहती है क्या इसका कोई समाधान फरीदाबाद पुलिस के पास है पुलिस विभाग के लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आता पूरा पूरा दिन एन आई टी की सड़कों पर बड़े ट्रक व ट्राले तथा ट्रैक्टर ट्राली आदि पार्क करके जाम लगाया जाता है जिसमें एम्बूलैंस, स्कूलों के बच्चे, नौकरी पर आने जाने वाले कर्मचारियों को नियमित समय पर पहुंचना मुश्किल है मुख्यतः एन आई टी की सड़कों पर तथा हाईवे पर बहुत बुरा हाल है घंटे घंटों तक जाम लगाया जा रहा है शहर के लोगों चर्चा है अधिकारियों की मंथली इनकम इस अव्यस्था कारण है आप अनुरोध है कि इस पर संज्ञान लेकर खुफिया एजेंसी से जांच पड़ताल कराई जाए काफी समय पहले हरियाणा पुलिस विभाग की छवि पूरे देश में दूसरे प्रदेशों की पुलिस विभाग से सर्वश्रेष्ठ होती थी परन्तु आज सबसे अधिक खराब छवि हरियाणा पुलिस विभाग की बनती जा रही है आम आदमी परेशान हैं आप से जनता विषेश बदलाव व शहर में सुधार की आशा रखती है यहां फरीदाबाद में मंत्री महोदय और नेताओं को भी लोगों की तकलीफों को दूर करने वाले कदम अविलंब उठाने चाहिए वरना भविष्य में शायद इसकी सभी को कीमत चुकानी पड़ सकती है।  - एस डी त्यागी‌, प्रधान, हिंद मजदूर सभा हरियाणा

No comments :

Leave a Reply