//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 26 दिसंबर : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के दो उत्कृष्ट एनसीसी कैडेट्स दीपिका (बीएससी गणित, आर्मी विंग) तथा रचित कर्दम (बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, नेवल विंग) का प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी
)–2026, नई दिल्ली के लिए चयन हुआ है।ये दोनों कैडेट्स हरियाणा एवं दिल्ली निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा आरडीसी–2026 में राष्ट्रीय परेड, प्रधानमंत्री रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा देश के गणमान्य व्यक्तियों से संवाद में भाग लेंगे।
कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे कैडेट्स तथा एनसीसी इकाइयों की उत्कृष्टता को दर्शाती है। दीपिका और रचित ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आर्मी विंग के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. महेश चंद ने कहा कि कैडेट दीपिका ने एटीसी, सीएटीसी, टीएससी, इंटर-ग्रुप प्रतियोगिताओं तथा प्री-आरडीसी सहित कठिन चयन प्रक्रिया के दौरान असाधारण अनुशासन, नेतृत्व, ड्रिल कुशलता, शारीरिक सहनशक्ति तथा समग्र व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया है। उनकी यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत तथा हमारी आर्मी विंग के प्रशिक्षण मानकों का प्रमाण है।
नेवल विंग के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि कैडेट रचित कर्दम ने एटीसी, सीएटीसी, नेवल विंग कैंप्स (एनआईसी/एएनसी/एनएससी), इंटर-ग्रुप प्रतियोगिताओं तथा प्री-आरडीसी जैसे प्रतिस्पर्धी चरणों में सीमैनशिप, वॉटरमैनशिप, नौसेना अनुशासन तथा कैंप प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखाई है।
एनसीसी सेंटर के प्रभारी डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि दीपिका तथा रचित कर्दम का आरडीसी–2026 के लिए चयन विश्वविद्यालय के लिए गौरव को बात है। उनका समर्पण एनसीसी की भावना का प्रतीक है तथा संस्थान को सम्मान प्रदान करता है। उन्होंने दोनों कैडेट्स को बधाई एवं सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments :