फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के नीमका गांव में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन पर शहरी स्थानीय निकाय (ULB) मंत्री विपुल गोयल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीमका गांव में डंपिंग यार्ड बनाए जाने की कोई योजना सरकार के पास नहीं है। मंत्री ने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर गांव के लोगों को गुमराह कर राजनीति कर रहे हैं।
विपुल गोयल ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग गांव के भोले-भाले निवासियों को यह कहकर बरगला रहे हैं कि वहां डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है, जिससे वातावरण प्रदूषित होगा। उन्होंने कहा कि यह सब झूठी और भ्रामक बातें हैं, क्योंकि सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय या योजना अभी तक नहीं बनी है।
मंत्री ने बताया कि फरीदाबाद को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार नई तकनीक और आधुनिक मशीनरी के साथ काम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कूड़े के निस्तारण के लिए टेक्निकल और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर विचार चल रहा है, ताकि भविष्य में किसी भी स्थान पर डंपिंग यार्ड की आवश्यकता न पड़े।
विपुल गोयल ने कहा कि बंधवाड़ी के कूड़े के निस्तारण को लेकर
भी सरकार गंभीर है और नई तकनीक के माध्यम से इसका स्थायी समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा, “जब मैं ULB मंत्री हूं तो यह तय करना मेरे कार्यालय से होता है कि कहां डंपिंग यार्ड बनेगा और कहां नहीं। अभी तक न नीमका, न मोठूका और न ही किसी अन्य स्थान पर डंपिंग यार्ड बनाने की कोई मंजूरी दी गई है।”

No comments :