//# Adsense Code Here #//
सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में शिक्षकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विद्यालय परिसर में ही किया गया। यह स्वास्थ्य जांच शिविर शिविर अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के सौजन्य से आयोजित किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि डॉक्टर्स और टेक्नीशियन की टीम द्वारा विद्यालय में
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के अध्यापकों का रक्तचाप, शुगर स्तर, बॉडी मास इंडेक्स, बी एम आई, हृदयगति तथा अन्य मूलभूत स्वास्थ्य मानकों की जांच की। साथ ही प्रत्येक शिक्षक को उनके स्वास्थ्य परिणामों के अनुसार उचित डॉक्टर परामर्श भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान चिकित्सकों ने अत्यंत सहज और जानकारी पूर्ण तरीके से किया। डॉक्टर्स ने शिक्षकों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, संतुलित आहार लेने तथा तनाव मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं इसलिए उनका स्वस्थ रहना न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस आयोजन के लिए दीपांजली शर्मा पी जी टी शारीरिक शिक्षा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमूल्य धन है तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित एक्सरसाइज, योगाभ्यास, बैलेंसड डाइट, सकारात्मक सोच एवं तनाव रहित रहना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर शिक्षकों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और आत्म देखभाल की भावना को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का प्रेरक संदेश दिया। प्राचार्य मनचंदा ने स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल संचालन के लिए अपने स्टाफ के सभी सदस्यों का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments :