//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके निरंतर में पर्सनल लोन के लिए कॉल कर 1,57,560/-रू की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने दो आरोपियों को लखनऊ उ.प्र. से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारत कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक महिला ने बताया कि 22 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पर्सनल लोन से संबंधित एक विज्ञापन पर दिये नम्बर पर विवरण भरा तो ठगों ने उससे सम्पर्क किया और दस लाख रुपये लोन देने की बात कही, जिसके लिए उन्होंने प्रोसेसिंग चार्ज, सिक्योरिटी डिपॉजिट, स्टाम्प चार्ज के नाम पर शिकायतकर्ता से 1,57,560/-रू ऐठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए विशाल पांडेय (23) वासी लक्ष्मी विहार कालोनी जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश व नैनिश वाजपेयी (22) वासी नारायणपुरी कृष्णा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जिस नम्बर से शिकायतकर्ता के पास कॉल किया गया था वह SIM आरोपी विशाल के नाम पर जिसने SIM कार्ड को नैनिश को दिया था और नैनिश ने इस SIM कार्ड को आगे ठगों को दे दिया था। आरोपी विशाल 5वीं पास है तथा नैनिश B.A. पास है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :