//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 3 नवंबर
एम डी यू रोहतक की महिला सफाई कर्मचारियों के अन्तः वस्त्र जांच मामले में दोषी ए. आर. एवं अन्य सुपरवाइजर अधिकारियों को गिरफ्तार करने एवं सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के आह्वान पर नगर निगम के सैकड़ो सफाई कर्मचारियो सहित अन्य सफाई कर्मचारी एवं वाल्मीकि संगठनो के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के प्रतिनिधि बड़खल उपमंडल अधिकारी त्रिलोक चंद के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के खिलाफ तत्परता से गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। नगर निगम मुख्यालय बीके चौक पर आयोजित आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत ने की । प्रदर्शन में मुख्य रूप से सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर वरिष्ठ प्रधान श्री नंद ढकोलिया सचिव महेंद्र कुड़िया जिला सचिव अनिल चंडालिया, सुदेश कुमार प्रेमपाल सिंह , राजवीर , देवी चरण शर्मा, रामरतन कर्दम देवकी नंदन ,परसराम अधाना ,अनूप चंडालिया, प्रदीप सांवरिया, नरेश भगवान महिला नेता सुरेश देवी, ललिता सहित दर्जनों नेताओं ने प्रदर्शन को संबोधित किया ।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री एवं महासचिव मांगेराम तिगरा ने सफाई कर्मचारियों के साथ अधिकारियों, ठेकेदारों व उनके कारिंदों द्वारा किए जा रहे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक भेदभाव के लिए सरकार की निजीकरण की नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि प्रदेश में यदि कानून व्यवस्था न्याय प्रक्रिया तीव्रता एवं निष्पक्षता के साथ पीड़ितों को मिले तो आए दिन महिलाओं दलितों एवं गरीब कमजोर लोगों पर दबंग लोग उनका उत्पीड़न व शोषण करने से पहले कई बार सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया लचर है ,और आए दिन उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है। शास्त्री ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एस सी एस टी एक्ट की धाराएं जोड़ दी है। लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है, इस घटना से प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी वाल्मीकि बिरादरी के लोगों में भारी नाराजगी है।
शास्त्री ने चेतावनी दी है, कि यदि जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सजा नहीं दी तो प्रदेश के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, निगम, बोर्ड, कॉरपोरेशन तथा सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन को तेज करेंगे। शास्त्री ने कहा कि 9 नवंबर को सफाई कर्मचारियों की देवीलाल पार्क पिपली कुरुक्षेत्र में होने वाली महापुकार रैली के मंच से ऑल सफाई कामगार संघर्ष समिति अन्तः वस्त्र मामले को प्रमुखता से उठाते हुए राज्यव्यापी आंदोलन का एलान करेगी।
यह है मामला:-
एम डी यू रोहतक में 25 से 27 अक्टूबर तक राज्यपाल की विजिट होनी थी कैंपस में 26 अक्टूबर को सफाई कर रही महिला कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा गया इस पर कुछ महिलाओं ने मासिक धर्म आने का हवाला देकर कुछ रियायत देने की अपील की सुपरवाइजर ने इस पर नाराज होकर अपने संबंधित अधिकारी को शिकायत की उसके बाद महिलाओ की जांच के निर्देश दिए इस पर एक महिला कर्मचारियों ने उनके अन्तः वस्त्र जांच उनके सेनेटरी पैड की फोटो तक ली गई इसके चलते मामला भड़क गया महिलाओं ने कैंपस में प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के चलते स्टूडेंट व अन्य कर्मचारी भी आ गए । शास्त्री ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब इसमें जांच के लिए गुंजाइश नहीं है दोषियों को तत्परता से गिरफ्तार कर उनको सजा दी जाये।

No comments :