गांव नीमका में प्रशासन द्वारा बनाए जाने वाले कूड़ा निस्तारण सेंटर के विरोध में गांव के स्टेडियम में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांव से आकर लोगो ने भाग लिया है।महापंचायत को समर्थन देने के लिए विभिन्न पॉलिटिकल पार्टी के नेता भी पहुंचे।
गांव नीमका के स्टेडियम में महापंचायत में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि, प्रशासन उनके गांव में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाना चाहता है। इस केंद्र के बन जाने से गांव नीमका ही नहीं, आसपास के इलाके को भारी नुकसान होगा। पूरे फरीदाबाद से लाकर यहां पर कचरा डाला जाएगा। जिस तरह से अरावली में कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया, उसी तरीके से यहां पर भी कूड़े का पहाड़ बनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन वह लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
महापंचायत को समर्थन देने के लिए पहुंचे तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि यहां पर कूड़ा निस्तारण केंद्र को बनाना प्रशासन का फैसला पूरी तरह से गलत है। नीमका गांव और उसके आपपास चारों तरफ घनी आबादी रहती है। ऐसे में अगर यहां पर शहर का कूड़ा लाकर डाल दिया जाएगा तो लोगों में बीमारियों के फैलने का भय बना रहेगा। उनकी मांग की कूड़े निस्तारण का सेंटर आबादी से कहीं दूर बनाया जाए।

No comments :