मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। सीएम ने कहा कि आज ही के दिन दो महापुरुषों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है। इस अवसर पर उन्होंने दोनों को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बोलेगा फरीदाबाद का पौधा अभियान नई परिवेश का निर्माण करेगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उन्हें जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया और कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। धरती पर वृक्ष ऐसे फेफड़े हैं जो प्रदूषण को सोखकर हमें स्वच्छ हवा उपलब्ध कराते हैं।
सीएम सैनी ने बताया कि राज्य सरकार ने पौधारोपण अभियान को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाया है। इसके तहत पहले चरण में 1 करोड़ 60 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और अब दूसरे चरण में 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

No comments :