//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- थाना खेडीपुल में एक महिला ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी, 4 अक्टूबर को पडोसियों ने फोन पर बताया कि उसके घर में
चोरी हो गई है। जिस पर घर आकर देखा तो आभुषण चोरी थे, कोई नामालूम घर से चोरी करके ले गया । जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा उचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए विकाश (25) वासी सैनी मोहल्ला, तिगांव व अमन खान (27) वासी तिगांव को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जिस घर में चोरी हुई है वह घर आरोपी अमन खान की मौसी का है, अमन खान को पता था कि मौसी घर के बाहर गई हुई है, उसने अपने दो साथी विकास व असलम को चोरी करने के लिए बुलाया। असलम ने घर का ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, इस दौरान दोनों आरोपी घर के बाहर खडे होकर निगरानी कर रहे थे। चोरी के बाद सामान आपस में बांट लिया।
आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, वहीं असलम की तलाश जारी है...

No comments :