HEADLINES


More

महाराष्ट्र मित्र मंडल फरीदाबाद द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से शिष्टाचार भेंट

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 8 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली। महाराष्ट्र मित्र मंडल, फरीदाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, माननीय श्री नितिन गडकरी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।



इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पंचाल, सचिव श्री प्रवीण राठौड़, तथा सदस्यगण श्री यशवंत पंचाल, श्री गणेश निखरे, श्री तेजस पंचाल और श्री रोहित पंचाल उपस्थित रहे।

भेंट के दौरान मंडल द्वारा दो महत्वपूर्ण निवेदन पत्र माननीय मंत्री जी को सौंपे गए —

पहला निवेदन — फरीदाबाद (हरियाणा) में बसे मराठी समाज हेतु एक सामाजिक-सांस्कृतिक भवन के लिए भूमि आवंटन से संबंधित था। मंडल का आग्रह रहा कि हरियाणा में बसे मराठी समाज को एक स्थायी स्थल प्राप्त हो सके, जहाँ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन सुगमता से किया जा सके।

दूसरा निवेदन — दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम “छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीय राजमार्ग” रखने एवं दिल्ली में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भव्य प्रतिमा स्थापना से संबंधित था। मंडल का कहना था कि इससे देश की सांस्कृतिक एकता सुदृढ़ होगी और आने वाली पीढ़ियों को शिवाजी महाराज के आदर्शों से प्रेरणा मिलेगी।

माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने मंडल की भावनाओं का सम्मान करते हुए दोनों प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की और आश्वासन दिया कि इन विषयों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने महाराष्ट्र मित्र मंडल के इस प्रयास को समाज और राष्ट्र की एकता एवं सांस्कृतिक गौरव के लिए सराहनीय बताया।

महाराष्ट्र मित्र मंडल, फरीदाबाद की यह पहल समाज की एकता, संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव को समर्पित एक प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है।

No comments :

Leave a Reply