//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद :- पुलिस महानिदेशक हरियाणा, ओ.पी. सिंह एवं पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार, प्रभारी पुलिस चौकी पाली व उनकी टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस टीम ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे समाज में एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को मजबूत करें।
कार्यक्रम के अंत में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस के साथ मिलकर “एकता” का संदेश दिया। यह कार्यक्रम समाज में एकता, जागरूकता और पुलिस-जन सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।

No comments :