//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर, 2025 - जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा फ्लिपबुक और थौमाट्रोप निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मीडिया विभाग के अंतर्गत 'विजुअल कम्युनिकेशन और मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकी' के विद्यार्थियों के लिए क्लब 'दृश्य'-क्रिएटिव कैनवास ने अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें बीएससी वीसीएमटी के 25 छात्रों की भागीदा
री रही।मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य एनिमेशन में पारंपरिक तकनीकों के माध्यम से मोशन ग्राफिक्स के मौलिक सिद्धांतों का परिचय देना था। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने सीखा कि कैसे रचनात्मकता और धैर्य एक साथ मिलकर 'ड्रॉइंग्स को जीवन में लाने' के लिए काम करते हैं। प्रो. पवन ने देखा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को स्क्रीन से परे सोचने और एनिमेशन के सार को समझने के लिए प्रोत्साहित करती हैं - जहां रचनात्मकता तकनीक से मिलती है। यह देखना उत्साहजनक है कि हमारे युवा शिक्षार्थियों में ऐसी उत्सुकता और भागीदारी है जो मोशन के माध्यम से कहानी कहने की कालातीत कला का अन्वेषण करते हैं। डॉ. पवन सिंह ने दृश्य क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यशाला कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सोनिया हुड्डा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बहुत ही आनंदित वातावरण में फ्लिपबुक और थौमाट्रोप डिवाइस डिज़ाइन और एनिमेट करना सीखा, दृश्य कहानी कहने में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। दृश्य क्लब की हर पहल विजुअल कम्युनिकेशन और मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकी के छात्रों को अपनी प्रतिभा और कल्पना को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

No comments :