//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बलजीत सिंह वासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद ने थाना सारन में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका बेटा करनप्रित उर्फ राजा एक कैब ड्राईवर है, 2 अक्टूबर को जब वह घर वापस आ रहा था तब रास्ते में एक मोटरसाईकिल खडी थी जिसको हटाने को लेकर उसकी रोहित व दीपक के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कुछ और लडके डंडे लेकर आ गए तथा उसके बेटे के साथ मापरीट की। जिस पर थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने शिवा(32) व राजेश(53) वासी संजय कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिवा ने पीडित पर डंडे तथा राजेश ने लात घुसों से हमला किया था। राजेश, शिवा का पिता है तथा दोनों आरोपी प्रोपर्टी डिलिंग का काम करते है। शिवा पर पूर्व में हत्या के प्रयास सहित 8 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
मामले में दीपक व रोहित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, दीपक व रोहित का पीडित के साथ झगडा हुआ था। जिसमे दीपक, रोहित व उसके अन्य साथियों ने करनप्रित के साथ मारपीट की थी। दीपक, शिवा के चाचा का लडका है।
No comments :