HEADLINES


More

कुख्यात बदमाश कमल भड़ाना और शशिकांत को क्राइम ब्रांच ने डबुआ मार्केट में सिर मुंडवाकर घुमाया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 1 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में कुख्यात बदमाश कमल भड़ाना और शशिकांत को क्राइम ब्रांच ने बुधवार सुबह डबुआ मार्केट में सिर मुंडवाकर घुमाया। इस दौरान कमल भड़ाना व्हीलचेयर पर था और शशिकांत बैसाखी के सहारे चल रहा था। इनके पीछे बदमाश रोहित उर्फ छिद्दा और मनीष उर्फ गोलू भी चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, नंगला गांव के निवासी कमल भड़ाना पर 15 मामले दर्ज हैं, जबकि शशिकांत पर 6 मामले दर्ज हैं। इनमें फिरौती, फायरिंग, लूटपाट और हमला जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। हाल ही में दोनों ने न्यू जनता कॉलोनी में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग कर उसे फिरौती देने के लिए धमकाया था।

इसके अलावा, एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर हमला कर लूटपाट करने का मामला भी दर्ज है। चारों बदमाशों को पुलिस ने चार दिन पहले ही एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था।

  • डबुआ मार्केट में भी दोनों पर लूटपाट के केस दर्ज हैं। बुधवार को जब पुलिस इन्हें बाजार में लेकर पहुंची तो लोग सब्जी और सामान खरीदते-खरीदते दोनों बदमाशों के वीडियो बनाने लगे। अचानक हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए बाजार में भीड़ इकट्ठा हो गई।
  • फरीदाबाद में घुमाए गए बदमाशों को सबसे पहले डबुआ सब्जी मंडी से लोगों के बीच से निकलते हुए जवाहर कॉलोनी फिर डबुआ- गाजीपुर रोड पर घुमाया गया। इसके बाद उन बदमाशों को जहां से उन्हें पकड़ा गया, पाली सैनिक कॉलोनी रोड पर भी ले जाया गया।
  • डबुआ सब्जी मंडी, जवाहर कॉलोनी, नगला रोड, डबुआ-गाजीपुर रोड, इन स्थानों पर करीब डेढ़ घंटे तक उन्हें लोगों के बीच में घुमाया गया। फिर वहां से उनका बीके सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।
  • एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस इन दोनों को निशानदेही के लिए बाजार लेकर गई थी। साथ ही, इस तरीके से जनता को यह संदेश देना भी मकसद था कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जनता को डरने की जरूरत नहीं है।

No comments :

Leave a Reply