//# Adsense Code Here #//
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे। पार्टी की तरफ से पदग्रहण की तारीख तय कर दी गई है। नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का पदभार ग्रहण समारोह 6 अक्तूबर (सोमवार) को होगा। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 2 बजे पार्टी मुख्यालय सेक्टर-9बी चंडीगढ़ में होगा।
इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, निवर्तमान अध्यक्ष चौ. उदय भान, एआईसीसी सचिव एवं सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल व प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे मौजूद रहेंगे। साथ ही सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों व प्रकोष्ठों के प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
No comments :