//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 7 अक्टूबर - फरीदाबाद मेट्रोपोलियम डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के आदेश अनुसार आज सुबह 8:00 गांव खेड़ी कलां से बल्लभगढ़ के लिए गुरुग्राम मेट्रो कॉरपोरेशन बस लिमिटेड की बस चलाई गई। जिसको चलवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय मंत्री जी के समक्ष मांग रखी गई थी। जो सुबह 8:00 बजे गांव खेड़ी कलां से चलकर जाट चौक (सेक्टर 84,85, 88,89) अमोलिक चौक (सेक्टर 85,86, 87,88), SRS, ओजोन, शिव साई सोसायटी, सेक्टर-17 पूल, सेक्टर-18, पुरानी सब्जी मंडी चौक, दौलताबाद सेक्टर 16A, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम पुल, बाटा पुल, वाई.एम. सी. ए., बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुंचेगी और बल्लभगढ़ से सुबह 6:30 बजे गांव
खेड़ी कलां के लिए चलेगी। इस तरह शाम को 5:00 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से खेड़ी कलां के लिए ओर शाम को 6:15 बजे गांव खेड़ी कलां से बल्लभगढ़ के लिए चलेगी। इस बस के चलने से गांव खेड़ी कलां के लोगों को, छात्र-छात्राओं को व नौकरी करने वालों को तो फायदा होगा ही उनके साथ साथ ग्रेटर फरीदाबाद के नए सेक्टरों में सोसाइटियों में रह रहे लोगों को भी फायदा होगा। ग्रामवासियों द्वारा बस के ड्राइवर सुरेंद्र व कंडक्टर तथा बल्लभगढ़ से आए स्टाफ के सदस्य श्री संजू शर्मा डिपो इंचार्ज, तरुण प्रताप सिंह आउटिंग, इंचार्ज जितेंद्र सिंह सोनी व नितिन कुमार चेकिंग इंचार्ज का फूल मालाओं से एवं शॉल भेंट करके स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा बस चलाने की खुशी में लड्डू बांटे गए। स्वागत करने वालों में श्री सत्यपाल नरवत अध्यक्ष चौधरी छोटूराम सेवा समिति गांव खेड़ी कलां जिनका बस चलवाने में विशेष योगदान रहा, कमल सिंह अध्यक्ष समाज कल्याण समिति सीताराम पट्टी, पूर्व सरपंच जिले सिंह, पूर्व सरपंच डॉक्टर गयाशीराम, पवन कुमार महासचिव चौधरी छोटू राम सेवा समिति, चंद्रवीर भारद्वाज वरिष्ठ उपप्रधान, बच्चूसिंह कार्यकारणी सदस्य, श्यामवीर, अमित, अनिल कुमार कार्यकारी सदस्य, रणवीर सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, महेंद्र, महावीर गिर्राज, किशन सिंह, मोहनलाल, भजनलाल, कृष्ण पहलवान, ब्रह्मपाल, राजेंद्र सोलंकी, पिंटू, नरवीर, नवल सिंह जिला प्रधान रिटायर्ड कर्मचारी संघ, रामदेव, रघुनाथ अत्री, राजेश सोलंकी, अंकित JE, पप्पी आदि शामिल थे। इस मौके पर चौधरी छोटूराम सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यपाल नरवत ने माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल जी का सभी गांववासियों की तरफ से धन्यवाद किया। एफ. एम. डी . ए. के जी.एम. श्री राजीव नागपाल जी का भी धन्यवाद किया और सहयोग करने के लिए सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया। नरवत ने बताया कि जल्द ही एक बस और गांव खेड़ी कलां से बदरपुर बॉर्डर तक चलाई जाएगी।

No comments :