//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
थाना सेक्टर-8 में रोहित वासी खेरी, कुरूक्षेत्र हाल मयूर विहार दिल्ली ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका HCK infratech Pvt. Ltd. के नाम से सेक्टर-20B, फरीदाबाद में ऑफिस है और वह फरीदाबाद में रोड बनाने का टेंडर लेता है। 24 जून को उसने अपने ट्रैक्टर ड्राइवर रोहन के पास ट्रैक्टर लाने के लिए कॉल किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था जब उसने जाकर देखा तो पाया की ट्रैक्टर अपनी जगह पर नहीं था। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा उचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहन (36) वासी बांका, बिहार हाल झुग्गी, सैक्टर-4, फरीदाबाद व अजय यादव (29) वासी निवासी गाँव सिरसिया जिला देवरिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि रोहन शिकायतकर्ता का ट्रैक्टर चलाता है जिसने अपने दोस्त अजय के साथ मिलकर ट्रैक्टर को चोरी करने का प्लान बनाया और ट्रैक्टर को चोरी करके अजय के गांव सिरसिया लेकर गये। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। आऱोपियों से चोरी किया हुआ ट्रैक्टर बरामद किया गया।

No comments :