फरीदाबाद के एनआईटी-3 क्षेत्र में रविवार की तड़के एक सड़क हादसे में चाय की रेहड़ी लगाने वाले एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय महतो के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और फरीदाबाद के एनआईटी-3 में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह पिछले कई वर्षों से प्राची अस्पताल के बाहर चाय की रेहड़ी लगाकर अपना जीवनयापन कर रहे थे।
रविवार की सुबह करीब तीन बजे अजय महतो रोजाना की तरह अपनी रेहड़ी लगाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने चाय का सामान रेहड़ी पर रख ही रहा था कि तभी सामने से तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर पहले उनकी रेहड़ी को जोरदार टक्कर मारी और फिर उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में अजय महतो की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर से रेहड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही एसजीएम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में भेज दिया।

No comments :