//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने बडखल-पाली रोड स्थित गोदाम से चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सन्नी वासी गांव पाली ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका बडखल पाली रोड पर एक गोदाम है, जिसमे क्रेशर मशीन के पार्टस रखे हुए थे। जिनको किसी नामालूम ने चोरी कर लिया। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाही करते हुए आरिफ (31) वासी गांव बडखल को गिरफतार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है, नशापूर्ति करने के लिए उसने 28 सितंबर को ऑटो में क्रेशर मशीन की 3 प्लेट चोरी की थी। आरोपी से 2 प्लेट व अपराध में प्रयोग ऑटो बरामद किया गया है।
आरोपी पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट व चोरी के 2/2 मामले दर्ज है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :