//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में अपराध शाखा DLF की टीम ने सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवल भडाना की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 सितंबर को सराय ख्वाजा निवासी नवल खटाना की चोट मार का हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में उसकी पत्नी की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में चार नामजद सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी योगेन्द्र यादव @ योगी (35) वासी सराय ख्वाजा फरीदाबाद को नया पल्ला पुल एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पूछताछ में सामने आया कि 28 सितंबर को आरोपितों ने नवल के साथ शराब पी थी, इसी दौरान आरोपी अभिजीत के साथ झगड़ा हो गया था, जिस पर आरोपी अपने अन्य साथी व नवल को साथ लेकर अभिजीत के पीछे गए थे, जहां पर अभिजीत ने नवल को चोट मारी थी। इसके उपरांत आरोपी व उसके साथी नवल को घायल अवस्था में ही आरोपी के मकान पर ले गया तथा उसको एक कमरे में बंद कर दिया।
आरोपी योगेंद्र यादव @ योगी को माननीय न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभिजीत, विक्की@ मोनू व योगेन्द्र@ योगी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

No comments :