//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
भारत कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि 10 सितम्बर को मार्केट में गई थी। इसी दौरान उसे एक लडकी मिली, वह बैंक का पता पूछ रही थी, तभी 2 महिलाएं भी आ गई, उन्होंने लड़की का बैग चेक किया, जिसमें पैसे की गड्डियां रखी हुई थी। उन महिलाओं ने पीड़िता के साथ जालसाजी कर पीड़िता के आभूषण ले लिये तथा नोटों की गड्डियां शिकायतकर्ता को दे दी। शिकायतकर्ता ने जब घर जाकर देखा तो गड्डियां में ऊपर का 500 रुपए का नोट असली था बाकी सब कागज थे। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा उचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली वासी दो महिला व अतुल शर्मा (29) वासी सोनिया विहार, करवाल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि अतुल इन महिला के साथ रहता था तथा इनको दिल्ली से लाने ले जाने का काम करता था।
महिलाओं से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने बैग में रख पैसों की गड्डियां दिखाकर शिकायतकर्ता को झांसे में ले लिया और पैसे के लालच में आकर शिकायतकर्ता ने अपने आभुषण उतारकर दोनों महिलाओं को दे दिये थे।
No comments :