फरीदाबाद के गांव हरफला निवासी डिपो होल्डर मयंक के खिलाफ राशन देने में गड़बड़ी करने के चलते सेक्टर 58 थाना पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर की शिकायत पर ये कार्रवाही की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बल्लभगढ़ के फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर अंकित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, विभाग को काफी समय ये सूचना मिल रही थी कि गांव हरफला निवासी डिपो होल्डर मयंक बीपीएल कार्ड धारकों को राशन देने में गड़बड़ी करता है। इस सूचना पर खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की ओर से राशन वितरण जांच के लिए कमेटी बनाई। गुरुवार को डिपोधारक मयंक गांव हरफला को साथ लेकर राशन डिपो की जांच की गई।
जांच के दौरान राशन डिपो पर बकाया स्टाक की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। डिपोधारक के साथ कैली गांव की राशन सप्लाई अटैच थी। टीम द्वारा डिपो धारक मयंक को साथ लेकर कैली गांव की राशन डिपो के स्टाक को चेक किया। डिपोधारक ने बताया की हरफला गांव के साथ जाजरू गांव भी अटैच है। मगर राशन की एक ही मशीन है। डिपोधारक के ऑनलाइन रिकार्ड अनुसार गांव हरफला जाजरू के डिपो पर 15145 किग्रा गेहूं, 1241 लीटर सरसों तेल व 390 किग्रा चीनी होनी चाहिए थी।
इस डिपो के साथ अटैच गांव कैली के ऑनलाइन रिकार्ड अनुसार 9060 किग्रा गेहूं, 399 लीटर तेल व 100 किग्रा चीनी होनी चाहिए थी। दोनों मशीनों का कुल मिलाकर 24205 किग्रा गेहूं, 1640 लीटर तेल व 490 किग्रा चीनी पाई जानी थी लेकिन वास्तविक जांच में 25704 किग्रा गेहूं, 1310 लीटर तेल व 480 KG चीनी मौके पर मौजूद मिली। मिलान करने पर पाया की 1499 किग्रा गेहूं अधिक, 330 लीटर सरसों तेल तथा 10 किग्रा चीनी कम पाई गई।
मौके पर गांव हरफला के 25 BPL राशन कार्ड धारकों के बयान लिए गए उन्होंने बताया की डिपोधारक माह सितम्बर 2025 के ऑनलाइन डिवाइस में अंगूठा लगवाकर गेहूं नहीं दिया। इस प्रकार जांच करने पर पाया की डिपोधारक मयंक ने BPL कार्ड धारकों को गेहूं न देकर उसको काला बाजारी के लिए रख कर अलग डिपो में रखा हुआ था। डिपो धारक मयंक ने 330 लीटर सरसों तेल, 10 किग्रा चीनी और 1499 किग्रा गेहूं कार्ड धारकों में न बांटकर गबन की मंशा से सरकार व उपभोक्ताओं को चूना लगाते हुए PDS कन्ट्रोल आर्डर की अवेहलना की है।
No comments :