HEADLINES


More

रेखा कादियान को मिला ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 11 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद। पानीपत जिले के गांव सिवाह की बेटी और फरीदाबाद के सरकारी प्राथमिक विद्यालय मुजेसर (बल्लभगढ़) में सेवाएं दे रही जेबीटी अध्यापिका रेखा कादियान को राह ग्रुप फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक के पास पीएम श्री स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस दौरान देशभर से आई 61 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एवं राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में असली परिवर्तन तभी संभव है जब समाज खुद आगे आए। उन्होंने कहा कि पहले के दौर में समाज ने ही स्कूलबावड़ियां और गुरुकुल बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की थी। आज भी उसी सोच को पुनर्जीवित करने की जरूरत है ताकि हर नागरिक अपने समाज और बच्चों की शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभा सके। कार्यक्रम के दौरान चयनित विभूतियों को पुरस्कार के साथ-साथ डल झीलशालीमार बाग, परि महलगुलमर्ग और पहलगाम जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया गया।

इस दौरान रेखा कादियान ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव है बल्कि हर उस अध्यापक की उपलब्धि है जो बच्चों की शिक्षा को खेल-खेल में रोचक बनाने का प्रयास कर रहा है। वे सक्षम हरियाणा और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अपनी स्वरचित कविताओंबालगीतों और कहानियों के माध्यम से बच्चों को सरल और प्रभावी ढंग से शिक्षित कर रही हैं। उन्होंने दीक्षा पोर्टलएससीईआरटी और एनसीईआरटी के लिए ई-कंटेंट निर्माणवीडियो एडिटिंग और पुस्तक लेखन में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अलावा वे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने और शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। रेखा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति संदीप कादियान को देते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों और समाजसेवियों ने भी रेखा कादियान को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।



No comments :

Leave a Reply