HEADLINES


More

पीएम मोदी को सिर्फ वोट लेने से मतलब है, गरीबों की तकलीफ से नहीं - राहुल गांधी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 29 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद रहे।


राहुल गांधी ने बारिश के बीच जुटी भीड़ का आभार व्यक्त करते

हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा, 'मैं देश के हर कोने में जाता हूं, वहां बिहार के युवा काम करते नजर आते हैं। अब समय आ गया है कि बिहार के लोग अपने ही प्रदेश में रोजगार पाएं और बिहार को आत्मनिर्भर बनाएं।'
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'पीएम मोदी को सिर्फ वोट लेने से मतलब है, गरीबों की तकलीफ से नहीं। वे दिखावे की राजनीति करते हैं। उन्होंने छोटे उद्योगों को खत्म कर अदानी-अंबानी को फायदा पहुंचाया है।' उन्होंने कहा, 'हमारा सपना है कि अब 'मेड इन चाइना' नहीं, बल्कि 'मेड इन बिहार' लिखा जाए। मोबाइल, शर्ट, पैंट सब बिहार में बने। बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य की फैक्ट्रियों में रोजगार मिले।'
राहुल गांधी ने कहा, 'बिहार में बिहारियों का भविष्य नहीं है, यही सच्चाई है। आज हर युवा यही कहता है। पिछले 20 वर्षों में इन लोगों ने कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर सिर्फ अदानी-अंबानी के लिए काम किया है। यही वजह है कि अब दूसरे प्रदेशों के लोग बिहार आने से कतराते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम सबका सपना है कि बिहार के युवाओं के हाथों में 'मेड इन बिहार' लिखा हो, ताकि रोजगार यहीं पैदा हो।'

No comments :

Leave a Reply