//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
बंटी वासी श्रद्दानन्द बस्ती, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया की 12 अक्टूबर को करीब 8/9 बजे उसका चाचा सतीश उनके घर के बाहर गाली गलौच कर रहा था। जिसकी आवाज सुनकर वह भी घर आ गया और उसने उसके चाचा को गाली देने से मना किया जब वह नहीं माना तो उसने अपने चाचा को धक्का मार दिया और फिर उसका चाचा घर से चाकू लेकर आया और उसने उसके और उसकी बहन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से वह और उसकी बहन घायल हो गये। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीनफिल्ड चौकी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सतीश कुमार (28) वासी श्रद्दानन्द बस्ती फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सतीश गली में खडा होकर गाली गलौच कर रहा था तभी उसका भतीजा बंटी वहां आ गया और उसे धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद आवेश में आकर वह घर से चाकू लेकर आया और बंटी पर हमला कर दिया, जिसके बीच बचाव के लिए जब उसकी भतीजी आई तो उसने उसको भी चाकू मार दिया।

No comments :