//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने एक लड़ाई झगड़े के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमन वासी बल्लभगढ ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 अक्टूबर को वह रघुबीर कॉलोनी स्थित अपने दूसरे घर पर किराया लेने गया था। जब वह किरायेदार के साथ बात कर रहा था तभी पीछे से कुछ लोग आये, जिन्होंने उस पर हथौडे व राड से हमला कर दिया, जिसमें उसको गंभीर चोटे आई। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए रवि वासी भुदत कॉलोनी, बल्लभगढ़ फरीदाबाद व योगेश वासी रघुवीर कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि रवि और योगेश ने हेमन्त के कहने पर पिडित अमन की रैकी की थी, जिसकी खबर पर हेमन्त अपने साथियों के साथ रघुबीर कॉलोनी स्थित अमन के घर गया और मारपीट की। जिनको माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :