//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद । किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के महासचिव सत्यपाल नरवत ने किसानों की मीटिंग में लिए फैसले के निर्णयानुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद की प्रशासक महोदय को आंदोलन का नोटिस दिया गया है। जिसमें लिखा है कि अगर प्रशासक महोदय ने 3 नवंबर तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 4 नवंबर को नहरपार के किसान भारी संख्या में इकट्ठा होकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय के समक्ष धरना में प्रदर्शन करेंगे।
नोटिस में कहा गया है अगर धरने प्रदर्शन के कारण किसी प्रकार की शांति भंग होती है अथवा सरकारी कार्य में बाधा पड़ती है तो उसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रशासक महोदय की होगी। समिति के प्रधान जगबीर नागर एवं महासचिव सत्यपाल नरवत ने बताया कि किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासक महोदय को दिनांक 29.08. 2025 को दिया था। उस समय प्रशासक महोदय ने 15 दिन में किसानों को बुलाकर मांगों का समाधान करके मीटिंग में बता दिया जाएगा। लेकिन डेढ़ महीना बीतने के बाद भी प्रशासक महोदय ने न तो किसानों को बुलाया और न ही मांगों का समाधान किया। जिस कारण किसानों में भारी आक्रोश है और किसानों को प्रताड़ित करने के लिए इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आ रहे हैं। किसानों की जो मुख्य मांगे हैं उनमें सुप्रीम कोर्ट के मुआवजे का बकाया ब्याज, कुछ किसानों का सेशन कोर्ट के मुआवजे का ब्याज, प्रति वर्ष मिलने वाली रॉयल्टी, जमीन अधिग्रहण के बाद बची हुई जमीन के लिए रास्ता, किसानों द्वारा प्लाटों की पूरी पेमेंट जमा करने पर भी कब्जा नहीं मिला आदि। किसान शांतिपूर्वक बातचीत के माध्यम से मांगों का समाधान चाहते हैं। लेकिन अधिकारी किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रहे हैं।

No comments :