HEADLINES


More

पुलिस ने अपराधी का सिर मुंडवाकर निकाला जुलूस

Posted by : pramod goyal on : Friday, 17 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने बीते गुरुवार देर शाम एक कुख्यात अपराधी का सिर मुंडवाकर ओल्ड मार्किट में जुलूस निकाला। आरोपी पर 28 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई इलाके में अपराधियों में भय पैदा करने और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा देने के लिए की गई है।

गुरुवार की शाम ओल्ड थाना पुलिस ने 35 साल के विजय खटीक, निवासी बाढ़ मोहल्ला फरीदाबाद, का सिर मुंडवाया और उसे ओल्ड थाना से ओल्ड मार्किट के अंदर होते हुए पुरानी मार्किट से वापस ओल्ड थाना तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जुलूस निकालकर घुमाया।

इस दौरान ओल्ड थाना प्रभारी व पुलिस टीम साथ रही ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति न बने। बाजार में लोगों की भीड़ भी थी और कई लोगों ने इस कार्रवाई के वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किए।

यह मामला तब सामने आया जब ओल्ड मैन मार्किट में किराना की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने 15 अक्टूबर को देर शाम थाना ओल्ड पुलिस को एक शिकायत दी। दुकानदार ने बताया कि दो युवक उसकी दुकान पर आए, जिनमें से एक ने अपना नाम विजय बताया। उसने दुकानदार से कहा कि उसे हर महीने 10,000 (रंगदारी) के रूप में देने होंगे। इनकार करने पर आरोपी ने धमकी दी और वहां से चला गया।

उसी दिन कुछ देर बाद आरोपी के साथियों ने उसी दुकान के सामने फल लगाने वाले कैलाश नाम के व्यक्ति पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 387 (रंगदारी मांगना), 307 (हत्या के प्रयास) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

थाना ओल्ड प्रभारी विष्णु कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया पल्ला पुल के पास से आरोपी विजय खटीक को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।



No comments :

Leave a Reply