HEADLINES


More

पौठहोल रिपेयर एंड मेनटेनेंस वेन सेवा शुरू:गड्ढों की फोटो भेजनी होगी,

Posted by : pramod goyal on : Monday, 27 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद नगर निगम ने शहरी क्षेत्र की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने के लिए "पौठहोल रिपेयर एंड मेनटेनेंस वेन" सेवा शुरू की है। जो शहरवासियों को टूटी-फूटी सड़कों से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि इस सेवा को शुरू करने का मकसद साफ है। शहर को लोगों को गड्ढों भरी सड़क से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि अभी दो "पौठहोल रिपेयर एंड मेनटेनेंस वेन" शुरू की गई है। जिन्होंने शहर में अपने काम करना शुरू कर दिया है।

शहर निवासी का कोई भी व्यक्ति सड़क पर हो रहे गड्ढों की जानकारी निगम को भेज सकता है। यह रिपेयर एंड मेनटेनेंस वेन वहीं जाकर उसको भरने का काम करेगी। निगम का दावा है कि इस सेवा से शहर की सड़कों की स्थिति में तेजी से सुधार होगा और लोगों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।

इसको लेकर निगम की तरफ से एक शिकायत वॉट्सऐप नंबर 9871699494 जारी किया गया है। इस नंबर पर सड़क पर होने वाले गड्ढों की विडियो और फोटो बनाकर भेजी जा सकती है। लोग सड़क से संबधित जानकारी भी इस नंबर पर भेज सकते है। इस नंबर पर आने वाले शिकायतों के निपटारे के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है।

यह पूरी कार्यवाही कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान के सुपरविजन में की जाएगी। निगम प्रशासन ने कहा है कि इस सेवा से फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।



No comments :

Leave a Reply