HEADLINES


More

बीमा एजेंट की हत्या मामले में महिला व उसका मंगेतर गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 27 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फैंकने के मामले में क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने महिला व उसके मंगेतर को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह थाना पल्ला में सूचना प्राप्त हुई कि एत्मादपुर पुल के पास शमशान घाट के नजदीक नाले के पास एक मोटरसाइकिल पडी हुई है, जिस पर थाना की टीम मौका पर पहुंची, जहां पर नाले में एक व्यक्ति की लाश मिली, जिसके सिर में चोट लगी हुई थी व गले पर रस्सी के निशान थे। तत्पश्चात मोटरसाइकिल की जांच पडताल पर मृतक की पहचान चंदर वासी ईस्ट विनोद नगर कल्याणपुरी दिल्ली के रुप में हुई।मामले के संबंध में मृतक के भाई मदन गोपाल की शिकायत पर थाना पल्ला में   हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुये लक्ष्मी(29) वासी मीठापुर दिल्ली व केशव(26) वासी संतोष नगर बुराडी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक चंदर की आरोपित महिला से 4/5 साल से जानकारी थी। महिला की सगाई अब केशव वासी बुराडी के साथ तय हो गई थी, जिस पर चंदर महिला को केशव से शादी न करने के लिये ब्लैकमेल करने लगा था। जिस पर महिला और केशव ने चंदर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और महिला ने  25 अक्टूबर को चंदर को अपने पास मीठापुर बुलाया व उसके साथ मोटरसाईकिल पर एतमादपुर की तरफ एक सुनसान जगह ले गयी, जहां पर केशव ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर चंदर का रस्सी से गला दबाकर व सिर में चोट मारकर हत्या कर दी तथा साक्ष्य नष्ट करने के लिये शव को नाले में फेंक दिया।


No comments :

Leave a Reply