HEADLINES


More

भाजपा जिला फरीदाबाद की संगठनात्मक बैठक संपन्न, पंकज रामपाल ने संगठन को मजबूत करने के दिए निर्देश

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 25 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद 25 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद द्वारा ज़िला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमोंजनसंपर्क अभियान और संगठन विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवासंगठन और समर्पण की पार्टी है कार्यकर्ता संगठन को और अधिक मज़बूत और सक्रिय बनाने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करें। उन्होंने मंडल अध्यक्षों को जनसंपर्क और जन संवाद के माध्यम से संगठन विस्तार को गति देने और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के दिशा निर्देश दिए।

श्री रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राष्ट्र-निर्माण सोच को घर-घर तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। इसी क्रम में इस महीने के अंतिम रविवार – 26 अक्टूबर को प्रात:11 बजे प्रसारित होने वाली ‘मन की बात’ को जिले के सभी 877 बूथों पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा।

 

श्री रामपाल ने आगे कहा


कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता आमजन को भी इसमें सहभागी बनने के लिए प्रेरित करेंगे। युवाओं की सहभागिता को मजबूत करते हुए 19 से 28 वर्ष के युवाओं के लिए विशेष युवा पदयात्रा एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसका पंजीकरण MY BHARAT पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा।  यह सभी कार्यक्रम एवं पदयात्रा राष्ट्रभक्तिसेवा और संगठन के मूल्यों को युवा पीढ़ी में स्थापित करने का माध्यम बनेंगे।

 

बैठक में आत्मनिर्भर भारत संकल्प पत्र अभियान पर भी विस्तृत चर्चा हुई और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर भारत संकल्प पत्र जन मानस से भरवाए जाएंगे। जिला अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता “हर घर स्वदेशी” अभियान को जन-जन तक पहुँचाए व घरोंदुकानों और प्रतिष्ठानों पर हर घर स्वदेशी एवं गर्व से कहो स्वदेशी के स्टिकर लगाए जाएंगे और लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

 

इस बैठक में ज़िला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्गजिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडानापंकज सिंगलासीमा भारद्वाजभारती भाकुनीमुकेश शर्माज़िला सचिव तरनजीत सिंह भाटियागिर्राज त्यागीमनीष छोंकरअनुराधा डिगवालपुनीता झासुनील कुमारज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ताकार्यालय सचिव राज मदानजिला प्रवक्ता आभास अग्रवालअरुणिमा सिंहशिवम रत्नमंडलों के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply